-->
40 सदस्यीय दल उदयपुर रवाना, उदयपुर में तीन दिवसीय गांधी प्रशिक्षण शिविर आज से

40 सदस्यीय दल उदयपुर रवाना, उदयपुर में तीन दिवसीय गांधी प्रशिक्षण शिविर आज से


राशमी (चित्तौड़गढ़)। कैलाश चन्द्र सेरसिया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शांति एवं अहिंसा निदेशालय के संयोजन में उदयपुर संभाग का पहला तीन दिवसीय गांधी प्रशिक्षण शिविर आज सोमवार से प्रारंभ हो रहा है। संभाग के सभी जिलों के 400 से अधिक प्रतिनिधि इस शिविर में भाग लेंगे ।  जिला प्रवक्ता डॉ. गोपाल सालवी ने बताया कि चित्तौड़ मुख्यालय से जिला संयोजक दिलीप नेभनानी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से 40 सदस्यीय दल रविवार को उदयपुर रवाना हो गया। शिविर का प्रारंभ उदयपुर गांधी ग्राउंड से अहिंसा मार्च से प्रारंभ होगा। प्रतिदिन सुबह 5 बजे प्राणायाम, योगासन के बाद प्रार्थना सभा एवं उसके बाद श्रमदान, वृक्षारोपण  उसके बाद कृषि महाविद्यालय में प्रतिदिन  विभिन्न विषयों पर आधारित कक्षाएं लगेगी। जिनका प्रमुख विषय गांधी जीवन दर्शन एवं राजस्थान सरकार की जन कल्याणकारी कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन  संबंधी विभिन्न नवा चारों के साथ प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन होगा। गांधीवादी विचारक, विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपति, वरिष्ठ प्रोफेसर आदि के द्वारा तीन दिवसीय शिविर का अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य किया जाएगा। प्रतिदिन सायंकाल सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं गांधी जीवन दर्शन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इसमें राशमी ब्लाक समिति के संयोजक गोवर्धन सिंह गिलुण्डिया, सह-संयोजक लोकेश कुमार आर्य, सदस्य बालुराम शर्मा, भैय्या खां, देवी लाल भील,आशीष जोशी, दिनेश खटीक, लालुराम वैष्णव जालमपुरा आदि भाग ले रहे हैं ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article