मातृकुंडिया बांध के 4 गेट खोले
सोमवार, 22 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया
*मातृकुंडिया बांध में पानी की आवक ज्यादा होने पर रविवार को सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, जिला कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने गेटों का पूजन कर चार गेट खोले*
*हालांकि बाद में 2 गेट वापस बंद कर दिए गए*
*पानी का गेज स्थिर रखने के लिए दो गेटों को 5 सेंटीमीटर खोला गया*
*गेट खोले जाने के दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण रहे उपस्थित*