चित्तौड़गढ़ जिले की 299 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ खेलों का मेला, हर आयु वर्ग में देखा जा रहा जबरदस्त उत्साह
सोमवार, 29 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
*दीप प्रज्वलन के साथ राज्य मंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत और जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने किया राजीव गांधी ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ*
*बस्सी में हो रहा है जिला स्तरीय उद्घाटन समारोह*
*खेल प्रेमियों के साथ सैकड़ों की संख्या में स्कूली विद्यार्थी, महिलाएं और जनप्रतिनिधि हैं उपस्थित*
*उद्घाटन समारोह में राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया ओलिंपिक खेल ध्वजारोहण, परेड में दिखा अनुशासन, सांस्कृतिक प्रस्तुति 'चालो चालो रे साथीडा...' में राजस्थानी संस्कृति के साथ खेलों के प्रति उत्साह से सराबोर हुआ समारोह स्थल*