गोमाबाई नेत्रालय नीमच द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 280 रोगियों की जांच व 130 रोगियों का आॅपरेशन हेतु चयन किया गया!
रविवार, 28 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री महाकालेश्वर राधा कृष्ण मंदिर परिसर गांधी नगर में आयोजित गोमा बाई नेत्रालय नीमच द्वारा निशुल्क शिविर में 280 रोगियों की जांच की गई। एवं 130 रोगीयों का आपरेशन के लिए चयन किया गया ,जिनका सभी तरह का खर्चा आॅपरेशन खाने पानी व दवाई , चश्मे एवं नेत्रालय नीमच आने जाने का किराया सहित खर्चा गोमाबाई नेत्रालय नीमच वहन करेगा। शिविर जिला अंधत्व निवारण समिति की प्रशासनिक स्वीकृति व आर्थिक सहयोग से निशुल्क आयोजित किया गया! शिविर में हरजी गुर्जर,फतेह लाल जी कांठेड़,प्रभु लाल जी शर्मा, सतीश कुमार पाराशर कमलेश सहित ने सेवा दी।