मातृकुंडिया बांध का जलस्तर 21 फीट के करीब
शनिवार, 20 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया । उपखंड क्षेत्र के 52 गेट वाले मातृकुंडिया बांध का जलस्तर शनिवार को दोपहर 21 फीट के करीब पहुंच गया । वही मातृकुंडिया बांध के कैचमेंट क्षेत्र में करीब 70 किलोमीटर की परिधि में स्थित नंदसंमद के तीन गेट 4-4 फीट ओर 1 गेट 2 फी खुले हुए है । नंदसमंद के आगे बाघेरी 9 इंच ओवर चल रहा है । यह पानी मातृकुंडिया बांध में पहुंचता है । बांध की भराव क्षमता साढे 22 फीट के मुकाबले 21 फीट के करीब पहुंचने के साथ ही 1188 एमसीएफटी के मुकाबले 998 एमसीएफटी पानी आ चुका है । हालांकि बांध में अभी भी 190 एमसीएफटी पानी की और जरूरत है । दुसरी ओर बांध में जैसे जैसे जलस्तर भराव क्षमता के नजदीक पहुंच रहा है , लोगों में बनास नदी में पानी छोड़ने को लेकर भी उत्सुकता बढ़ रही है । बनास नदी के किनारे बसे हरनाथपुरा , राशमी , उपरेडा , सोमी , सांखली , मरमी , पहुंना , ऊंचा , सिंहाना गांवों के साथ ही भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ क्षेत्र के किसान बनास नदी मे पानी छोड़ने की राह ताक रहे है ।