-->
चित्तौड़गढ़ में छात्रसंघ चुनाव 2022-23 की तैयारिया हुई पूर्ण

चित्तौड़गढ़ में छात्रसंघ चुनाव 2022-23 की तैयारिया हुई पूर्ण

राशमी (चित्तौड़गढ़) संवाददाता कैलाश चन्द्र सेरसिया
महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय , चित्तौड़गढ़ में दिनांक 26.08.2022 को छात्रसंघ चुनाव मतदान हेतु समस्त तैयारिया पूर्ण कर ली गई हैं । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . गौतम कुमार कुकडा ने बताया कि छात्रसंघ के अध्यक्ष , उपाध्यक्ष , महासचिव एवं संयुक्त सचिव के पदों हेतु मतदान दिनांक 26.08.2022 को प्रातः 8.00 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 1.00 बजे समाप्त होगा चुनाव हेतु मतगणना दिनांक 27.08.2022 को प्रातः 10.00 बजे प्रारम्भ होगी एवं चुने गये छात्रसंघ प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण के साथ सम्पन्न होगी । महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ . लोकेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि मतदान करने हेतु विद्यार्थियों के पास उनका महाविद्यालय द्वारा जारी परिचय पत्र होना अनिवार्य . होगा । विद्यार्थियों को परिचय पत्र का वितरण दिनांक 25 अगस्त को सांय 5.00 बजे तक किया जावेगा इसके बाद किसी भी स्थिति में परिचय पत्र का वितरण नही होगा । महाविद्यालय एवं जिला पुलिस विभाग की बैठक मे हुए निर्णयानुसार मतदान एवं मतगणना हेतु नियुक्त कार्मिकों के साथ पत्रकारों एवं विद्यार्थियों को बिना परिचय पत्र के प्रवेश नही दिया जावेगा एवं पत्रकारों हेतु विशेष निर्देश दिये गये कि वे इन दोनों दिनों में समाचार पत्रों के कवरेज हेतु मोबाईल कैमरे के स्थान पर फोटोग्राफी कैमरे का प्रयोग करेगें । साथ ही समस्त मतदान व मतगणना कार्मिक एवं महाविद्यालय में नियुक्त पुलिसकर्मी अपने मोबाईल फोन घर पर ही रखें । कार्यस्थल पर मोबाईल के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article