संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट लेंगे 18 को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
गुरुवार, 4 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया। संभागीय आयुक्त श्री राजेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में 18 अगस्त, गुरुवार को अपराह्न 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन जिला ग्रामीण विकास सभागार में किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि संभागीय आयुक्त महोदय की समीक्षा बैठक में राज्य सरकार की फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक में अद्यतन प्रगति रिपोर्ट के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
*इन योजनाओं और कार्यक्रमों की होगी समीक्षा*
शुद्ध के लिए युद्ध, निरोगी राजस्थान, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, निरोगी राजस्थान, पेयजल , जल जीवन मिशन योजना की समीक्षा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीज प्रमोशन स्कीम, मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, राजस्थान जन आधार योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, 20 सूत्री कार्यक्रम, इन्दिरा रसोई योजना व इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, 1 रूपये किलो गेहूं योजना की, इन्दिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, चित्तौड़गढ़ मगरा क्षेत्रीय विकास योजना, खाद्य सामग्री आपूर्ति की स्थिति निःशुल्क खाद्य वितरण की स्थिति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की समीक्षा जिले से संबंधित लम्बित मुद्दे, जिसमें राज्य स्तर से कार्यवाही अपेक्षित है एवं बजट घोषणा मुख्यमंत्री महोदय की घोषणाएं निर्देशों की प्रगति एवं विभागों के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की समीक्षा की जाएगी।