-->
मातृकुंडिया बांध का जलस्तर 17 फीट पार , पहले मेजा फिडर खुलेगी या बनास में पानी छोड़ेंगे इस पर सस्पेंस

मातृकुंडिया बांध का जलस्तर 17 फीट पार , पहले मेजा फिडर खुलेगी या बनास में पानी छोड़ेंगे इस पर सस्पेंस

राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया। उपखंड क्षेत्र के 52 गेट वाले मातृकुंडिया बांध का जलस्तर गुरुवार सांय 17 फीट पार हो गया । वही बांध की भराव क्षमता साढे 22 फीट के मुकाबले 17 फीट होने से अब बांध केवल साढ़े 5 फीट खाली है । बांध की पूर्ण भराव क्षमता 1188 एमसीएफटी के मुकाबले 613 एमसीएफटी से अधिक पानी की आवक हो चुकी है । वहीं बांध के गेटों के ऊपर 5 फीट पानी भरा हुआ है । बांध में नंदसमंद से जारी आवक के बीच जल संसाधन विभाग कभी भी भीलवाड़ा के मेंजा फीडर मैं पानी छोड़ सकता है । हालांकि विभाग वर्तमान स्थिति को भांपते हुए मेजा फिडर से पहले बांध के गेट खोल कर 50 एमसीएफटी पानी भी छोड़ सकता है । विभाग इसी उधेड़बुन में अपनी तैयारी में जुटा हुआ है ताकि लोगों का विरोध नहीं झेलना पड़े । बहरहाल यह सस्पेंस बरकरार है कि पहले गेट खुलेंगे या मेजा फीडर।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article