15 घण्टे बाद मिला भड़क झरने में बहे युवक का शव
शनिवार, 13 अगस्त 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भड़क वाटरफॉल पर शुक्रवार को झरने में बहे युवक का शव शनिवार सुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला गया।शव चट्टानों में फंसा हुआ था।विदित हैं कि महुआ निवासी युवक पप्पू सिंह दरोगा शुक्रवार को अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने भड़क झरना गया था।पानी का बहाव तेज होने से बह गया।शुक्रवार को भी पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तलाश किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।शनिवार अलसुबह एसडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से दोबारा तलाश करने पर शव चट्टानों में फंसा हुआ मिला।पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द किया