पालिका पार्षद ने वार्ड वासीयों को घरों में लगाने के लिए 151 तिरंगे वितरित किये!
रविवार, 14 अगस्त 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के वार्ड नं 19 में कांग्रेस पार्षद पूर्णिमा अविनाश मेवाडा ने वार्ड वासीयों को 151 तिरंगे अपने घरों में लगाने के लिए वितरित किये गए!
पार्षद पूर्णिमा मेवाड़ा ने वार्ड वासीयों से कहा कि भारत की आन बान शान का प्रतीक तिरंगा झंडा बिना किसी भेदभाव के सभी वार्डवासियों अपने घरों पर फहराये । इस दौरान अविनाश मेवाड़ा, विनीत डांगी,आंगनबाड़ी सहायिका , सहित वार्ड वासी मौजूद थे!