राजकीय छात्रावासों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अगस्त तक बढ़ाई
बुधवार, 3 अगस्त 2022
राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया। राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय/अनुदानित/पीपीपी मोड विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 हेतु ऑनलाइन प्रवेश की अंतिम तिथि 28 जुलाई से बढ़ाकार 15 अगस्त कर दी गई है।
निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, श्री हरि मोहन मीना ने बताया कि विद्यालय स्तरीय एवं महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 28 जुलाई तय थी, लेकिन ऑनलाइन आवेदन पत्र कम प्राप्त हुये है। इस कारण आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश की वरीयता सूची प्रतिदिन जारी कर नियमानुसार पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रावासों में प्रवेशित किया जाएगा।