-->
मातृकुंडिया बांध का जलस्तर 12 फीट पहुंचा

मातृकुंडिया बांध का जलस्तर 12 फीट पहुंचा

राशमी (चित्तौड़गढ़) कैलाश चन्द्र सेरसिया। उपखंड क्षेत्र के मातृकुंडिया बांध का जलस्तर बुधवार को रात्रि 9:00 बजे 12 फीट पहुंच गया । इधर , जल संसाधन विभाग खंड मातृकुंडिया द्वारा भीलवाड़ा के मेजा बांध में पानी छोड़ने की तैयारियों के बीच सोशल मीडिया में इसको लेकर लोगों में बहस छिड़ गई है । कई लोग बांध के भरने के बाद ही मेजा फीडर में पानी छोड़ने की बात कह रहे हैं , तो कई लोग पहले बनास में पानी छोड़े जाने के बाद ही मेजा फीडर में पानी छोड़ने की बात कह रहे हैं । सोशल मीडिया पर मातृकुंडिया बांध पर छीड़ी इस बहस से जल संसाधन विभाग की भीलवाड़ा के मेजा फीडर में पानी छोड़े जाने की राह आसान नहीं लग रही है । कई लोग मातृकुंडिया बांध के पानी के मसले को लेकर आंदोलन करने तक की चेतावनी भी देने लगे हैं ।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article