मिड डे मिल में मिली छिपकली गिरने की सूचना से हड़कंप, स्कूल का स्टाफ एपीओ
भीलवाड़ा@मूलचन्द पेसवानी|| भीलवाड़ा जिले के सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र में मंगलवार को सरकारी स्कूल में मिड-डे मिल में छिपकली मिलने का मामला सामने आया है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने तुंरंत कार्यवाही करते हुए स्कूल के सभी 8 कर्मचारियों को एपीओ कर दिया है। कुक की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। मामले की जांच की जा रही है। मामले की सूचना बच्चों के घरवालों तक बात पहुंचने पर बच्चों को हास्पिटल ले जाया गया। जांच में सभी बच्चों की तबीयत सही पाई गई।
भीलवाड़ा के गुंदली ग्राम पंचायत के बांसड़ा गांव में राउप्रावि स्थित है। स्कूल में मंगलवार को बच्चों के लिए मिड- डे मिल बनवाया गया था। लंच टाइम में बच्चों को खाना खिलाया गया। छुट्टी के बाद बच्चे घर चले गए। घर जाकर घरवालों को बताया कि स्कूल में दाल-चावल बनाए गए थे। उस दाल के बर्तन में छिपकली थी। इससे गांव में हड़कंप मच गया तथा सभी बच्चों को हाॅस्पिटल ले जाया गया। एक दर्जन से अधिक बच्चो को बच्चों को बागोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।जांच में सभी बच्चों की तबीयत सही पाई गई।
इस मामले में गुंदली पीओ महिंद्रा राठौड़ ने बताया कि बच्चों को अस्पताल बच्चों के जाने की जानकारी मिली है। खाने में छिपकली गिरने की शिकायत बताई जा रही। लेकिन, स्टाफ सदस्यों ने भी बच्चों के साथ ही खाना खाना। और अभी किसी भी बच्चें की तबियत नहीं बिगड़ी। इसके बारे में पता भी लगाया जा रहा है। प्रांरभिक जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी है। आज कुल 98 बच्चे स्कूल आये थे। बताया गया है कि अंतिम समय में छिपकली दाल में गिर गयी थी जिसे निकाल फैंक दिया गया था।
इस बीच जिला मुख्यालय पर सूचना पहुंचने पर भीलवाड़ा एसडभ्एम ओम प्रभा मौके पर पहुंची। उन्होंने स्कूल का निरीक्षण करने के साथ ही हाॅस्पिटल पहुंच कर बच्चों से बात की। चिकित्सकों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर जिला कलेक्टर को अवगत कराया। बाद में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए तुंरत प्रभाव से स्कूल के कूक को हटा दिया हैं तथा स्कूल के सभी 8 कार्मिकों को एपीओ कर दिया है। इसमें एक सीनियर टीचर, चार टीचर व दो प्रबोधक सहित 8 कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटा कर उनको एपीओ किया है।