धनोप में अमृत सरोवर देबी सागर तालाब पाल का निरीक्षण करने आई टीम का ग्रामीणों ने किया स्वागत
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला में मनरेगा, एफएफसी और जनसहयोग से धनोप में जलाशय का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। देबीसागर तालाब पर हो रहे काम का केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने रविवार को निरीक्षण किया। धनोप में पहली बार केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। इसका लोगों ने उत्साहपूर्वक ढोल के साथ माला व साफा बंधवाकर टीम का स्वागत किया गया।
सरपंच रिंकू देवी वैष्णव ने बताया कि आईएएस अधिकारी हरीशचंद्र चौधरी नई दिल्ली के नेतृव वाली टीम ने तालाब पर कराए विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। मौके पर कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करवाने के लिए सुझाव दिया। पाल पर पौधरोपण किया। जिला परिषद के अधिशाषी अभियंता हरिकेशसिंह, एस ई एस एन उपाध्याय, A E N ओमप्रकाश लाठी, J T A लोकेश प्रजापति, सरपंच रिंकू देवी वैष्णव, ग्रामविकास अधिकारी भागचंद मीणा, कनिष्ठ सहायक किशन लाल कीर, लक्ष्मण वैष्णव, बनवारी सिरोठा, वार्डपंच, महिलाएं व ग्रामवासी मौजूद रहे।