भूमाफिया और वार्ड पंचों द्वारा भूखंडों पर किए गए कब्जे हटाने की मांग
सोमवार, 25 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। भूखण्ड आवंटन में अनियमितता की जांच कर अवैध कब्जे हटाने की मांग को लेकर कस्बे के सामाजिक कार्यकर्ता यशवंत सिंह पुंगलिया ने जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी,विकास अधिकारी व सरपंच-सचिव को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बिजौलियां ग्राम पंचायत द्वारा 2015 से लेकर 2022 तक किए गए भूखंड आवंटन में वर्तमान व पूर्व वार्ड पंच और भूमाफिया द्वारा मिलीभगत कर अपने चहेते व रिश्तेदारों को दिए गए भूखंड गैरकानूनी है। जबकि वास्तव में जो गरीब लाभार्थी हैं उन्हें कोई भूखंड नहीं दिए गए। बिजौलियां ग्राम पंचायत के आबादी क्षेत्र में खाली पड़े भूखंड, मास्टर प्लान,नक्शा व भूखंड संख्या संबंधी दस्तावेज भी वार्ड पंच व भू माफियाओं के कब्जे में है। ग्राम पंचायत सचिव का कहना है कि दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण सीमांकन, नजरी नक्शा व नवीनीकरण जैसे कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं।वार्ड पंचों और भूमाफिया द्वारा भूखंडों पर किए गए अवैध कब्जों को हटाकर लाभार्थी पात्र लोगों को उनका हक दिलाया जाए।ग्राम पंचायत में मास्टर प्लान,नक्शा सम्बंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाएं जाए।कार्यवाही नहीं होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी गई।