-->
पालिका चेयरमैन काल्या ने निर्माणाधीन मोक्षधाम कार्य का निरीक्षण किया व कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए!

पालिका चेयरमैन काल्या ने निर्माणाधीन मोक्षधाम कार्य का निरीक्षण किया व कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिए!

  गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नगर  पालिका चेयरमैन सुमित  काल्या ने सोमवार को खारी नदी तट पर निर्माणाधीन मोक्ष धाम कार्य का निरीक्षण किया! नगर पालिका द्वारा 25 लाख की लागत से होने वाले मोक्ष धाम सुंदरीकरण निर्माण कार्य का निरीक्षण व जायजा लिया एवं   कार्य की गुणवत्ता की जांच की। चेयरमैन काल्या ने बताया कि गुलाबपुरा के विकास कार्य में किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी हर वर्ग और हर समाज को साथ लेकर शहर के विकास के कार्य किए जाएंगे। शहर की जनता व  जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर के आपसी राय मशवरे से कार्य किए जा रहे हैं! इस दौरान  पूर्व हुरडा उप प्रधान मधुसूदन  पारीक व ठेकेदार मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article