मेनाल और भड़क वाटरफॉल रहे सैलानियों से गुलजार
रविवार, 10 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भीलवाड़ा-चित्तौड़ जिले की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक मेनाल वाटरफॉल और बिजौलियां खुर्द ग्राम पंचायत में स्थित पिकनिक स्पॉट भड़क वॉटरफॉल इन दिनों अच्छी बारिश के चलते पूर्ण यौवन पर हैं।रविवार को दोनों पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहे । जिले समेत प्रदेश भर से आए सैलानियों ने यहां जम कर पिकनिक का लुत्फ उठाया।करीब 150 फ़ीट ऊंचाई से गिरने वाला मेनाल वाटरफॉल प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े झरने के रूप में प्रख्यात हैं।वहीं 25-30 फीट ऊँचाई से गिरने वाला भड़क का झरना यहां पिकनिक के लिए आने वाले सैलानियों का मन मोह लेता हैं। क्षेत्र के लोग इसे ऊपरमाल के 'मिनी नियाग्रा' के नाम से भी पुकारते हैं। झरने का घेराव नियाग्रा फॉल जैसे ही चौड़ाई ओर गोलाई लिए हुए हैं।