प्रजापति समाज द्वारा राजा दक्ष प्रजापति जी महाराज की जयंती मनाई गई!
बुधवार, 13 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय प्रजापति समाज द्वारा बुधवार को राजा दक्ष प्रजापति जी महाराज की मनाई जयंती गयी!
प्रजापति समाज गुलाबपुरा द्वारा श्रीयादे सेवा संस्थान के छात्रावास प्रांगण में महाराजा राजा दक्ष प्रजापति जी की जयंती मनाई गई एवं इस अवसर पर छात्रावास परिसर में पौधारोपण किया गया! इस दौरान श्री यादे सेवा संस्थान के उपाध्यक्ष एवं लेखापाल हरिप्रसाद प्रजापत नगर पालिका गुलाबपुरा! एडवोकेट रामकुमार (HZL) निकन्त कुमार! नवयुवक मंडल के अध्यक्ष एवं पार्षद हेमंत कुंभकार! उपाध्यक्ष शिवराज, प्रहलाद, प्रभु ,गणेश ,विशाल, चेतन, रवि ,कृष्ण गोपाल, सांवरलाल आदि प्रजापति समाज बंधु उपस्थित थे!