स्थायी पटवारी की नियुक्ति नहीं होने से छात्रों को जाति प्रमाणपत्र बनवाने में आ रही परेशानियां
मंगलवार, 12 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।चांद जी की खेड़ी पंचायत में पटवारी की स्थायी नियुक्ति नहीं होने से जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए छात्र परेशान हो रहे है। ई-मित्र संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजेश बैरागी ने बताया कि चांद जी की खेड़ी पटवार हल्का बड़ा होने के बाद भी यहां पटवारी की स्थाई नियुक्ति नहीं है।चांद जी की खेड़ी पटवार हल्का में कार्यरत पटवारी केवल दो दिन ही यहां बैठता है, उसका भी कोई वार-दिन तय नहीं हैं। जिससे छात्रों को जाति प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करवाने के लिए समस्या आ रही हैं। पटवारी ममता ने बताया कि उनके पास कांस्य पटवार सर्कल का चार्ज भी हैं।सोमवार और शुक्रवार कांस्या में बैठती हैं और अन्य 3 दिनों में चाँदजी की खेड़ी बैठती हैं।लेकिन मीटिंग और वीसी होने के कारण तहसील कार्यालय बिजौलियां आना पड़ता हैं।इस कारण लोगों को नहीं मिलने की शिकायत रहती हैं।सरकार ने सभी काम ऑनलाइन कर दिए, लेकिन पूरे ब्लॉक में पटवारियों को कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं करवाए गए।इसके चलते काम के लिए बिजौलियां तहसील कार्यालय आना पड़ता हैं।