तेजाजी मंदिर से अतिक्रमण हटाने की मांग
सोमवार, 11 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कस्बेवासियों द्वारा उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर तेजाजी के चबूतरे पर फूल- माला व फल-सब्जी विक्रेता द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की।समाज सेवी यशवंत पुंगलिया ने बताया कि अतिक्रमण की वजह से राहगीरों और यहां दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । पूर्व में उपखंड अधिकारी सीमा तिवाड़ी द्वारा खुद मौका निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए गए थे।कुछ समय तक अतिक्रमण हटाने के बाद फिर से अतिक्रमण किए जाने लगे हैं। पंचायत प्रशासन को भी कई बार अवगत कराने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नही हो रही है।प्रशासन से जल्द से जल्द अतिक्रमण हटाने की मांग की गई।ज्ञापन देने के दौरान वार्ड पंच यौवन कोली , वार्ड पंच रवि अहीर , जीतू गहलोत , अर्जुन शर्मा मौजूद रहे।