श्रावण मास को लेकर शिवालयों में तैयारियों का दौर शुरू
मंगलवार, 12 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गुरुवार से शुरू हो रहे श्रावण मास को लेकर क्षेत्र के शिवालयों में पूजन-अभिषेक और अनुष्ठानों को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव,सीताकुंड महादेव,मंदाकिनी महादेव, जागेश्वर महादेव,उत्तम शिखरेश्वर महादेव,बनी के बालाजी स्थित नर्मदेश्वर महादेव समेत सभी शिवालयों में पूरे श्रावण मास विद्वान पंडितों के सान्निध्य में रुद्री पाठ,महामृत्युंजय मंत्र,पंचाक्षर मन्त्र,चंद्रशेखर स्तोत्र और श्रीरामचरितमानस पाठ के अनुष्ठान और पूजा-अभिषेक जारी रहते हैं।वहीं श्रद्धालुओं द्वारा घरों पर भी पूरे महीने पूजा-अभिषेक किए जाते है।चर्म और असाध्य रोगों को दूर करने के लिए देश भर में विख्यात तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव में प्रदेश के विभिन्न अंचलों समेत अन्य प्रदेशों से प्रतिदिन दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं की वजह से पूरे सावन महीने में मेले जैसा माहौल रहता हैं।