मीडिया असेसर वैष्णव ने दो साल में बीस से अधिक राज्यों के विधार्थियो का किया कार्य मूल्यांकन!
सोमवार, 25 जुलाई 2022
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) वैष्णव समाज के युवा मीडिया असेसर गोविन्द वैष्णव निवासी केकडी ने 2 सालों में 20 से अधिक राज्यों के विद्यार्थियों का किया कार्य मूल्यांकन!
कौशल विकास योजना का उद्देश्य बेरोज़गारी दर कम करना, युवाओं को प्रशिक्षित करना, योग्यता अनुसार रोज़गार देना है...इसी योजना व उद्देश्य को लेकर SSC यानी सेक्टर स्किल काउंसिल ने अलग-अलग क्षेत्रों में असेसर नियुक्त किए हैं जिनमें मीडिया के क्षेत्र में गोविंद वैष्णव केकडी को 2024 तक देशभर के छात्र छात्राओं का कार्य मूल्यांकन करेंगे। अभी महीने भर में इन्होंने उत्तर प्रदेश gujraat बिहार आदि प्रदेशों में चलाई जा रही योजनाओं का कार्य कर रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत अभी वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के विद्यार्थियों का अवलोकन किया पिछले 2 सालों में इन्होंने 20 से अधिक राज्यों का दौरा कर चुके हैं और सैकड़ों विद्यार्थियों का कार्य अवलोकन किया है।
मीडिया असेसर गोविन्द वैष्णव ने बताया कि किसी युवा के हुनर (skill) या पहले के सीखे अनुभव के आधार पर उसका मूल्यांकन किया जाता है और उसे सर्टिफ़िकेट दिया जाता है।
इसके अंतर्गत बेरोजगार युवा या स्कूल/कॉलेज से ड्रॉपआउट छात्र को National Skills Qualification Framework (NSQF) के आधार पर प्रशिक्षण दिया जाता है। ट्रेनिंग की अवधि जॉब रोल के हिसाब से बदलती रहती है।