गुलाबपुरा सार्वजनिक धर्मशाला के चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने अग्रवाल!
सोमवार, 25 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला के चुनाव सोमवार को हुए जिसमें सर्वसम्मति से सत्यनारायण अग्रवाल को अध्यक्ष चुना गया!
निर्वाचन अधिकारी गोवर्धन लाल पारीक के निर्देशन में सार्वजनिक धर्मशाला एवं आयुर्वेदिक औषधालय के विधान के अनुसार अगले 5 वर्ष के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ, इसमें अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल व मंत्री इंदरचंद टेलर एवं उपाध्यक्ष महेंद्र बोरदिया तथा कोषाध्यक्ष नंदलाल तोषनीवाल का सर्वसम्मति से निर्वाचन हुआ! कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का मनोनयन निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाएगा!