-->
स्किल इंडिया के मीडिया असेसर वैष्णव ने राजकोट गुजरात में विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया!

स्किल इंडिया के मीडिया असेसर वैष्णव ने राजकोट गुजरात में विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया!

 बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)  स्किल इंडिया के  मीडिया असेसर गोविंद वैष्णव ने राजकोट गुजरात में किया विद्यार्थियों का कार्य मूल्यांकन! 
स्किल इंडिया के तहत राजकोट, गुजरात में दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में शहरी बेरोजगार युवक-युवतियों को मीडिया सेक्टर से संबंधित इस योजना का लाभ मिले इसी के तहत राजकोट गुजरात में स्किल्स इंडिया के मीडिया असेसर गोविन्द वैष्णव केकड़ी ने विद्यार्थियों का कार्य मूल्यांकन किया व मीडिया से संबंधित कोर्स की जानकारी दी... छात्र-छात्राओं के कोर्स  से संबंधित कार्य का अवलोकन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इससे पहले भी इन्होंने 20 से अधिक राज्यों में  मीडिया संबंधित कोर्स जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं का कार्य मूल्यांकन किया है।
इन्होंने पिछले 14 सालों से मीडिया प्रोडक्शन के क्षेत्र में कार्यरत है, एजुकेशन के क्षेत्र में इन्होंने पत्रकारिता में मास्टर जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में फर्स्ट डिवीजन से पास किया है। 
मीडिया एंटरटेनमेंट स्किल काउंसिल के चेयरपर्सन व फिल्म निर्माता सुभाष घई ने केकड़ी के रहने वाले गोविन्द वैष्णव को 2024 तक मीडिया असेसर की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसमें से एनिमेशन व ग्राफिकस के क्षेत्र में assessment के कार्य मूल्यांकन से संबंधित कार्य का अवलोकन करेंगे।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article