अवैध हथियार व कारतूस सप्लाई करने वाले दो गिरफ्तार
शुक्रवार, 15 जुलाई 2022
अवैध हथियार व कारतूस सप्लाई करने वाले दो व्यक्ति गिरफ्तार
बस्सी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
मेवाड़ न्युज @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत बस्सी थाना में प्रकरण में गिरफ्तार अभियुक्त आशु उर्फ पुष्पेंद्र सिंह ने अनुसंधान के दौरान बताया कि अवैध देसी कट्टा (पिस्टल नुमा) व कारतूस को सलमान निवासी निंम्बाहेड़ा से खरीदना बताया
वहीं अभियुक्त रतन मीणा के कब्जे से दो देशी कट्टा, कारतूस अल्ताफ उर्फ दानिश निवासी नीमच से खरीदना बताया ।
अभियुक्तों की सूचना पर अनुसंधान अधिकारी एएसआई लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल रोशन लाल, कांस्टेबल नंदकिशोर, कांस्टेबल नारायण की टीम द्वारा निंबाहेड़ा से अल्ताफ उर्फ दानिश पिता अफसर खान पठान निवासी नीमच थाना नीमच कैंट और सलमान पिता सलीम खान पठान निवासी कच्ची बस्ती निंबाहेड़ा को गिरफ्तार किया गया ।
वही मामले में दोनों अभियुक्तों से अनुसंधान जारी हैं।