अच्छे वर की कामना के लिए कपड़े से बने दुल्हा-दुल्हन को नदी-तालाब में किया विसर्जित
रविवार, 10 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)। देवशयनी एकादशी पर कुंवारी कन्याओं ने सज-धज कर अच्छे वर की कामना के लिए नदी-तालाब में कपड़े के दूल्हा-दुल्हन को विसर्जित किया।इससे पूर्व गुड़-धाणी का प्रसाद हाथों में लेकर लोकगीत गाते हुए जलाशयों की परिक्रमा लगाई और वहां बैठ कर मिठाई-नमकीन समेत अन्य व्यंजनों को मिल बांट कर खाया। ग्रामीण अंचल में कुंवारी कन्याओं ने इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाया। लोक मान्यता है कि कुंवारी कन्याए अच्छे वर की कामना के लिए कपड़े से बने सुंदर दुल्हा-दूल्हन बनाती है और सामूहिक रूप से जलाशयों पर गीत गाते हुए विसर्जन करती है। आज देवशयनी एकादशी से ही सभी मांगलिक कार्य भी बन्द हो गए। 4 माह बाद देवोत्थान एकादशी से पुनः शादी-विवाह जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत होगी।