आगूंचा विवेकानंद विद्यापीठ में कंप्यूटर लैब का उद्घाटन!
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा
विवेकानंद विद्यापीठ में कंप्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन! लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री श्री108बाबा बालक नाथ जी महाराज व ,सरपंच साहिबा ज्योति नागर, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल के प्रभारी नवल कुमार , पूरण बैरवा सहित अतिथियों द्वारा किया गया। संस्था प्रधान सांवर बैरवा व सचिव भागचंद बैरवा ने अतिथियों को तिलक लगाकर साफा बंधाया गया ।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गणपति वंदना, पधारो म्हारे देश,योग,विजय विश्व तिरंगा प्यारा गीत, ढोल नगाड़ा , विवेकानंद एक्ट आदि प्रस्तुति दी । इस दौरान बरदा लाल बैरवा, ,पुखराज सेन,मुकेश भट्ट ,लक्ष्मी लाल शर्मा ,मुकेश बैरवा, सांवर लाल गुर्जर, कृष्ण कन्हैया पाराशर, ओम बैरवा, अदिति सोनी,सविता मीणा,संजना टेलर, शिल्पा शर्मा,पूनम टेलर ,दीपिका सेन इत्यादि मौजूद थे।
विवेकानंद विद्यापीठ में कंप्यूटर लैब का हुआ उद्घाटन! लैब का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री श्री108बाबा बालक नाथ जी महाराज व ,सरपंच साहिबा ज्योति नागर, महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल के प्रभारी नवल कुमार , पूरण बैरवा सहित अतिथियों द्वारा किया गया। संस्था प्रधान सांवर बैरवा व सचिव भागचंद बैरवा ने अतिथियों को तिलक लगाकर साफा बंधाया गया ।कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गणपति वंदना, पधारो म्हारे देश,योग,विजय विश्व तिरंगा प्यारा गीत, ढोल नगाड़ा , विवेकानंद एक्ट आदि प्रस्तुति दी । इस दौरान बरदा लाल बैरवा, ,पुखराज सेन,मुकेश भट्ट ,लक्ष्मी लाल शर्मा ,मुकेश बैरवा, सांवर लाल गुर्जर, कृष्ण कन्हैया पाराशर, ओम बैरवा, अदिति सोनी,सविता मीणा,संजना टेलर, शिल्पा शर्मा,पूनम टेलर ,दीपिका सेन इत्यादि मौजूद थे।