आवेदकों को घर घर जाकर पट्टे दे रही है नगर पालिका!
मंगलवार, 12 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या द्वारा घर घर जाकर आवेदकों को पट्टे दिये जा रहे है। नगरपालिका चेयरमैन सुमित काल्या ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप जिन लोगो की पट्टे की पत्रावलियों कृषि भूमि / 69 - क एवं कॉमर्शियल आदि की पालिका में लंबित है, उनका निस्तारण करते हुए नियमानुसार उनकी खाना पूर्ति कर उनके पट्टे बिना किसी भेदभाव के सम्बंधित वार्ड में घर घर जाकर मकान मालिक को दिये जा रहे है। चेयरमैन काल्या ने कहा कि इससे अनावश्यक लोगो को पालिका के चक्कर नहीं लगाने पड़े इसलिए नगरपालिका ने पालिका अधिकारियों कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अभियान चलाकर घर घर पट्टे देने का कार्य कर रही है। इस दौरान पार्षद महावीर लड्ढा, रामदेव खारोल , पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रजापत, सहित मौजूद थे।