अफीम उत्पादक किसानों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
सोमवार, 25 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।भारतीय किसान संघ के बैनर तले अफीम उत्पादक किसानों ने अफीम नीति 2022-23 के सम्बन्ध में आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में सीपीएस पद्धति को पूर्णतया बन्द करने की मांग के साथ ही 1990 से विभिन्न कारणों से कटे हुए अफीम लाइसेंस को बहाल करने,भारत सरकार द्वारा आयात किए जा रहे कोडीन सल्फेट के आयात को बन्द कर के अफीम के पट्टे ज्यादा तादाद में देने,अफीम किसान की मृत्यु होने पर रुके हुए वारिस किसान के पट्टे परिवार के बहुमत के आधार पर दिए जाने की मांग की गई।साथ ही अफीम का परीक्षण तौल केंद्र पर ही करने और अफीम की खेती को भ्रष्टाचार मुक्त करने,अफीम खरीद का मूल्य बढ़ाने,एनडीपीएस की धारा 8/29 को खत्म करने और अफीम उत्पादक किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण देने की मांग भी की गई।