छोटे बच्चे ने अपने जन्मदिन पर विधालय में दरीया भेट की!
सोमवार, 11 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आदर्श विद्या मंदिर विधालय में मेवाडा परिवार ने अपने बच्चे के जन्मदिवस पर दरीया भेट की गई!
मेवाडा परिवार के सुपुत्र अक्षत मेवाड़ा ने ,भाजपा नेताओं के सानिध्य में आदर्श विद्या मंदिर में बैठने हेतु दरिया भेंट की। और समाज में एक संदेश दिया की, पाश्चात्य सभ्यताओ से केक काटकर ,जन्म दिवस मनाने के बजाय, हम समाज में, सेवा कार्य करके भी ,जन्मदिवस को गौरवमयी दिवस के रूप में मना सकते हैं। यही ध्येय मन में धारण कर स्वयं की प्रेरणा से प्रेरित हो, भाजपा नेता विकास मेवाडा ने अपने भतीजे अक्षत मेवाडा के जन्मदिवस पर ,उसे प्रेरित करते हुए राष्ट्र शिक्षा हेतु कृत संकल्पित आदर्श विद्या मंदिर संस्थान में दरिया भेंट की।
इस दौरान पार्षद किरण मेवाड़ा, भाजयुमो अध्यक्ष प्रवीण सारडॉ, कमल पट्टी का अभियान नगर अध्यक्ष एवं पार्षद हेमंत कुंभकार ,ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष राजू वर्मा ,भाजपा नेता संदीप मेवाड़ा, सुमित टेलर सहित आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापिका शिमला दीदी, प्रधानाध्यापक रामप्रसाद शर्मा एवं विधालय स्टाफ मौजूद था।