चंबल परियोजना की पाइप लाइन से जलापूर्ति के लिए बिना पूर्व सूचना के बन्द की पुरानी पाइप लाइन,लोग परेशान
रविवार, 3 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जलदाय विभाग द्वारा कस्बे के पुलिस स्टेशन से पथिक क्लब तक की मुख्य पाइप लाइन में बिना किसी पूर्व सूचना के जलापूर्ति बन्द कर चंबल परियोजना की पाइप लाइन से जलापूर्ति किए जाने की कवायद से लोगों को परेशान होना पड़ा।वार्डवासियों ने बताया कि शनिवार को जलदाय विभाग द्वारा पुरानी पाइप लाइन से सप्लाई बंद कर दी गई।लोगों द्वारा जानकारी करने पर चंबल परियोजना की नई पाइप लाइन से जलापूर्ति किए जाने की बात सामने आई।नरेश सिंह तंवर और शम्भूसिंह तंवर ने बताया कि जलदाय विभाग का यह कदम तो स्वागत योग्य हैं और इससे जलापूर्ति को लेकर लंबे समय से परेशानी झेल रहे लोगों को राहत भी मिलेगी।लेकिन विभाग द्वारा कम से कम एक सप्ताह पहले सूचना देनी चाहिए थी।अचानक सप्लाई बंद करने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा और जल्दबाजी में नए कनेक्शन करवाने से एक ज्यादा खर्च आया।अगर जलदाय विभाग द्वारा पूर्व में सूचना दी जाती तो तसल्ली से कनेक्शन करवाने पर खर्च भी कम आता और परेशानियां भी नहीं उठानी पड़ती।इस सम्बंध में एईएन सर्वेश चौधरी और जेईएन हर्ष मीणा से भी सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन फोन रिसीव नहीं किया गया।