चांडक फाऊंडेशन द्वारा प्रतिभावान विधार्थियो को चेक वितरण किए व पौधारोपण किया गया!
सोमवार, 18 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्य विद्यालय चांडक फाऊंडेशन द्वारा प्रतिभावान छात्रों को चेक वितरित किये गए! विधालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित समारोह में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी कन्हैयालाल चांडक व परिवार सदस्यों के द्वारा विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति चेक वितरण किया गया!
संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के प्रतिभावान 8 विद्यार्थी जिनमें सेजल कंवर,लक्षिता रुथला, निकिता लक्षकार, आशुतोष सोनी, प्रार्थना पाराशर, सुभाशी सेन, वसीम अकरम आदि विद्यार्थियों को प्रथम किस्त 2500 रुपये प्रदान की गई चांडक परिवार ने विद्यालय में पौधारोपण भी किया! इस दौरान मुकेश सेन, अरविंद लड्ढा, देवपाल शर्मा, कुलदीप,वर्मा, अरविंद व्यास, निराशा जैन आदि मौजूद थे ! कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक लाल साहब सिंह ने किया!