बारिश से शहरी क्षेत्रों में आवासीय घरों में पानी घूंसा, लोग हुए परेशान!
मंगलवार, 19 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय शहर में हुई तेज बारिश से आवासीय कोलोनियों में लोगों के घरों में घूसा गंदा पानी ! पालिका की सफाई व्यवस्था की खुली पोल शहर की सडकों पर कीचड़ हुआ जमा! शहर में बारिश के पानी की सही निकासी नहीं होने से जगह जगह पानी जमा हो गया, नाले व नालिया चौक होने से पानी जहाँ जगह मिली जमा हो गया जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है ! वही ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है!