सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में गूंजे बम-भोले के जयकारे
सोमवार, 18 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।श्रावण के प्रथम सोमवार पर क्षेत्र के सभी शिवालयों में विशेष पूजा-अभिषेक और अनुष्ठान के साथ ही महादेव का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया।श्रद्धालुओं ने हर- हर भोले के जयकारों के साथ महादेव की पूजा-अर्चना कर बिल्व पत्र चढ़ाए और जलाभिषेक किया।मंदाकिनी महादेव, जागेश्वर महादेव,उत्तम शिखरेश्वर महादेव,बनी के बालाजी स्थित नर्मदेश्वर महादेव,उण्डेश्वर महादेव और लक्ष्मीखेड़ा के नागेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।इधर,तीर्थ स्थल तिलस्वां महादेव में भी जिले व प्रदेश समेत देश के विभिन्न अंचलों से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने पवित्र कुंड में स्नान कर तिलस्वां महादेव के दर्शन किए।कई श्रद्धालु दूर-दराज क्षेत्रों से नाचते-गाते जत्थों के रूप में पैदल चल कर आए।यहां पूरे श्रावण मास में विद्वान पंडितों द्वारा नमक-चमक सहित रुद्री पाठ, महामृत्युंजय मंत्र,चन्द्रशेखर स्तोत्र समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठान व विशेष पूजा-अभिषेक किए जाते हैं।विदित हैं कि तिलस्वां महादेव के पवित्र कुंड में स्नान करने और यहां की मिट्टी का लेपन करने से दुष्कर चर्म रोगों समेत असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती हैं।