पैंथर ने किया बछड़े का शिकार,ग्रामीणों में दहशत
सोमवार, 18 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।गोपालपुरा गांव में बीती रात पैंथर द्वारा बछड़े का शिकार करने से ग्रामीणों में दहशत हैं।ग्रामीण रामस्वरूप किराड़ ने बताया कि रविवार रात्रि को पैंथर ने मोहनी देवी किराड़ के मकान में घुस कर वहां बंधे हुए बछड़े का शिकार कर लिया।बछड़ा रस्सी द्वारा पेड़ से बंधा होने के कारण पैंथर बछड़े को ले जाने में कामयाब नहीं हुआ।सोमवार सुबह पैंथर द्वारा बछड़े के शिकार की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर इकट्ठे हो गए।ग्रामीणों ने बताया कि पास ही स्थित ग्राम डोब्या और भगवानपुरा में भी पैंथर पिछले दिनों कई मवेशियों का शिकार कर चुका हैं।