हुरडा प्रधान राठौड़ ने कंवलियास ग्राम में विकास कार्यों का निरीक्षण किया!
रविवार, 17 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरडा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने पंचायत समिति हुरडा की ग्राम पंचायत कंवलियास में किए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया। सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद कुमावत ने कंवलियास धर्मी तालाब पर निर्माणाधीन मॉडल प्रतिक्षालय का अवलोकन करवाते हुए बताया कि निर्माण कार्य से लगभग 20 दिनों में बनकर तैयार होगा निर्माण निपुण कारीगरो द्वारा किया जा रहा है। प्रधान राठौड़ ने अवलोकन करते हुए धर्मी तालाब को स्वच्छ रखने एवं पौधारोपण कर सौंदर्य करण करने के लिए सुझाव दिया। इस दौरान गढ़वालों का खेड़ा सरपंच हेमराज चौधरी, टोकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी, वरिष्ठ नागरिक धनसिंह राठौड़ ,युवा नेता विष्णु कुमार दर्जी आदि मौजूद थे।