शिक्षक प्रशिक्षण के द्वितीय बैंच का हुरडा प्रधान राठौड़ ने शुभारंभ किया!
सोमवार, 4 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निपुण भारत मिशन के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान 6 दिवसीय गैर आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारम्भ रा उ मा वि जूना गुलाबपुरा मे मुख्य अतिथि कृष्णा सिंह राठौड प्रधान पंचायत समिति हुरड़ा एवं सत्य नारापण नागर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हुरडा की अध्यक्षता एवं पुखराज जाट भामाशाह समाज सेवी के विशिष्ट आतिथ्य मे माॅ शारदा के दीप प्रज्जलन के साथ हुआ! विद्यालय की प्रधानाचार्य नीतू कांकाणी ने अतिथियो का स्वागत किया RP. शांति लाल जीनगर ने प्रशिक्षण की आवश्यकता पर अपने विचार प्रकट किये । प्रधान राठौड ने कहा कि शिक्षक शिक्षा मे हो रहे नवाचार को अपनाये । ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागर ने प्रशिक्षण मे प्राप्त ज्ञान को बालको तक पहुचापे । एसआर जी नरपत सिह राठौड ने नई शिक्षा निति के बारे मे बताया ।
कार्यक्रम मे अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रविन्द्र प्रकाश जांगिड व RP देवेन्द्र देव जोशी तथा शिविर प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा व के आरपी कैलास चन्द्र आमेटा नागेश्वर दाधीच व संचालन मनोज कुमार आसोपा ने किया । शिविर मे 82 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे है ।