-->
नवोदय विधालय में चयन होने वाले विधार्थियो का सम्मान किया गया!

नवोदय विधालय में चयन होने वाले विधार्थियो का सम्मान किया गया!

 गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)   पंचायत समिति हुरडा के ग्राम कंवलियास में प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में अलग छाप छोड़ने वाले विवेकानंद एकैडमी एंड स्कूल कंवलियास  द्वारा कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय एवं सैनिक स्कूल के प्रवेश हेतु भीलवाड़ा जिले की 80 सीटों पर 27 छात्र- छात्राओं का चयनित होने पर उनका सम्मान किया गया!   आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृष्ण सिंह राठौड़ प्रधान पंचायत समिति हुरडा, उप प्रधान प्रतिनिधि कुनणाराम प्रजापत, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी संपत टेलर, सरपंच संघ जिला उपाध्यक्ष एवं गढ़ वालों का खेड़ा सरपंच हेमराज चौधरी, टोकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी, भवानी निकेतन फलामादा के संचालक शिव नारायण शर्मा ने मां वीणा वादिनी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एकेडमी संचालक सुभाष चौधरी सीकर ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए विद्यालय की शैक्षिक, खेलकूद गतिविधियों के बारे में अवगत कराते हुए बताया की एकेडमी 4 वर्षों से संचालित होकर अब तक 68  ज्यादा छात्र छात्राओं को नवोदय विद्यालय में चयन एवं सैनिक विद्यालय में चयन हो चुका है एवं
 विद्यालय कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से शिक्षण करवाते हुए 
 छात्र-छात्राओं के सुखद  भविष्य के लिए प्रयासरत है। प्रधान राठौड़ ने संचालक , समस्त कर्मचारियों  चयनित छात्र छात्राओं सहित अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद व बधाई देते हुए क्षेत्रवासियों को खुशकिस्मत बताया   कि उनके नौनिहालों को अपने भविष्य में कामयाब होने के लिए ईतने मेहनती एवं निष्ठावान गुरुओ द्वारा उनकी शिक्षा दिक्षा दी जा रही है। प्रधान राठौड़ अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा में संस्कारों का समावेश कर अनवरत संघर्ष जारी रखकर सफलता हासिल की जा सकती है सफलता के लिए अपने मन में जिज्ञासा का भाव उत्पन्न कर निरंतर प्रयास करते रहे। प्रधान राठौड़ ने शिक्षण संस्थान का अवलोकन कर आवश्यक सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया ।पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी टेलर, सरपंच हेमराज चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  परीक्षा मे चयनित छात्राओं के उज्जवल भविष्य का शुभ आशीष दिया। कार्यक्रम में सभी चयनित छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र मेडल एवं स्मृति चिन्ह भेंट  किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शानदार प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान संगीता चौधरी, हंसराज कुमावत, पिंटू शेशमा ,हरफूल शेशमा,त्रिलोक, धन सिंह राठौड़ विष्णु कुमार दर्जी, लालाराम डिडंवाल सहित एकेडमी की छात्र-छात्राएं ,अभिभावक एवं ग्रामवासी मौजूद थे! 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article