प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर पालिका में आयोजित बैठक में चेयरमैन सहित कांग्रेस के पार्षद नहीं पहुंचे!
शुक्रवार, 8 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका में 15 जूलाई से शुरू होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर एसडीएम विकास मोहन भाटी ने बैठक ली! बैठक में पालिका चेयरमैन सहित कांग्रेस के एक भी पार्षद मौजूद नहीं था! भाजपा के एक दर्जन पार्षद बैठक में पहुंचे! भाजपा पार्षदों ने चेयरमैन व कांग्रेस के पार्षद नहीं आने पर विरोध जताया! बैठक में भाजपा पार्षदों ने पालिका में जनहित के कार्य नहीं होने व पालिका बोर्ड की बैठक नहीं बुलाने एवं पट्टों पर चेयरमैन द्वारा हस्ताक्षर नहीं करने पर रोष व्यक्त करते हुए एसडीएम व ईओ से शिकायत की ! एसडीएम भाटी ने बैठक में बताया कि 15 जूलाई से प्रत्येक वार्ड में शिविर लगेगे, जिसमें पट्टे से वंचित को पट्टे दिये जायेगें ! बैठक में ईओ विकास कुमावत,वरिष्ठ लिपिक हरिप्रसाद प्रजापति, पालिका उपाध्यक्ष एडवोकेट सावरनाथ योगी, पार्षद बलवीर मेवाडा, राजेन्द्र कुमार, हेमंत कुमार, प्रेम देवी, सोमेश्वर पांडे, महादेव जाट, गोपेश मेठानी, विकास मेवाडा, महेंद्र सिंह पार्षद प्रतिनिधि सहित मौजूद थे!