-->
विहिप व बजरंग दल की जिला बैठक का आयोजन हुआ!

विहिप व बजरंग दल की जिला बैठक का आयोजन हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय सार्वजनिक धर्मशाला में  विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल , दुर्गा वाहिनी की जिला बैठक का आयोजन  ब्यावर परियोजना संयोजक पृथ्वी सिंह , विभाग मंत्री गणेश  प्रजापत , जिला अध्यक्ष सत्यनारायण   शर्मा एवं विहिप सत्संग प्रमुख राम रतन  जोशी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुई।
 बैठक में संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा हुई तथा आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। साथ ही जिले के प्रत्येक प्रखंड ,खंड एवं ग्राम स्तर तक समिति का गठन व विहिप के आयामों से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
जिला बैठक में आसींद जिले एवं गुलाबपुरा के सभी प्रखंडों से भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में कार्य विस्तार एवं नवीन दायित्व की घोषणा की गई। साथ ही अधिकारियों ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन  में कार्यकर्ताओं से धर्म और संस्कृति मजबूत और सुरक्षित बनाने के लिए विश्व हिंदू परिषद- बजरंग दल व उसके आयामों से जुड़कर समाज के मध्य कार्य करने का आह्वान किया गया। बैठक का संपूर्ण अचार पद्धति से प्रारंभ होकर तीन सत्रों में समापन हुई। तीसरे सत्र में भाई जी पृथ्वी सिंह  ने अपनी बात रखते हुए कार्यकर्ताओं को आह्वान किया कि हमें अपने हिंदू पहनावे को अधिक से अधिक अपनाने की जरूरत है और साथ ही अशुद्ध खानपान को बदलने की भी जरूरत है हिंदू समाज में हमें हमारे चैनल को धर्म के अनुरूप बदलना चाहिए ।हमारे मुख्य त्योहारों के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों में भी जागृति लानी चाहिए। उन्होंने बताया कि हमारे देश में धर्मांतरण सबसे एक बड़ी समस्या है देश में 800 सालों मे कितने धर्मांतरण ना हुए उतने पिछले कुछ 75 वर्षों में हिंदुओं का धर्मांतरण हुआ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से विशेष अनुरूप से आह्वान करते हुए कहा है कि हिंदू सिर्फ कहने के हिंदू ना बने इसी बात के साथ उन्होंने अपनी बात को विराम दिया और बैठक का समापन किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article