बन्दउँ गुरु पद कंज कृपासिंधु नर रूप हरि.....
बुधवार, 13 जुलाई 2022
बिजौलियाँ(जगदीश सोनी)।गुरु के प्रति शिष्य के समर्पण का पर्व गुरु पूर्णिमा पर गायत्री शक्तिपीठ,ओम शांति सन्यास आश्रम,बनी के बालाजी,छाई बाई के बालाजी,नृसिंह द्वारा और रामद्वारा में गुरु पूजन,हवन व प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया।गुरु पूर्णिमा पर घरों पर भी लोगों ने अपने गुरुदेव के प्रतीक चित्र का पूजन किया।कार्यक्रम बिजौलियॉ में गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम हुआ । गायत्री शक्तिपीठ में 24 घण्टे का अखंड गायत्री जप व नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ में व्यास पूजा, गुरु चरण पादुका पूजन संपन्न हुआ । यज्ञ में गुरु दीक्षा संस्कार, पुसंवन संस्कार, नामकरण संस्कार, जन्मदिवस संस्कार, मुंडन संस्कार नि:शुल्क संपन्न कराए गए। वहीं,युवा शक्ति क्लब द्वारा गुरु पूर्णिमा पर निजी विद्यालयों के शिक्षकों का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया।शिक्षकों के घर जाकर उन्हें माल्यार्पण कर श्रीफल भेंट किया। साथ ही राष्ट्रनिर्माण एवं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासो के लिए साधुवाद प्रकट किया।