सिखवाल समाज द्वारा महर्षि श्रंग जयंती धूमधाम से मनाई गई!
बुधवार, 13 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय सिखवाल समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर महर्षि श्रृंग जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया! बुधवार को कृषि मंडी श्री राम मंदिर से गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई जो श्री राममंदिर रोड, भीलवाड़ा रोड़, सदर बाजार होते हुए सार्वजनिक धर्मशाला पहुंची महर्षि श्रंग की पूजा अर्चना कर महाआरती की गई | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पाण्डिया व अध्यक्षता नगर पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या ने की,एवं विशिष्ट अतिथि मदन लाल पुरोहित, शिवराज शर्मा, जगदीश माणम्या, मोडीलाल व्यास, रामपाल पांडिया थे , सभी अतिथियों का समाज के लोगों द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया| इससे पूर्व कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया, जिसमें पूर्व कार्यकारिणी को यथावत रखा गया,कार्यकारिणी में अध्यक्ष सत्यनारायण तिवाड़ी, उपाध्यक्ष महावीर पांडे, सचिव राजमल शर्मा, कोषाध्यक्ष शिवप्रसाद शर्मा,संगठन मंत्री हरि दत्त त्रिपाठी, हरिशंकर ओझा, महामंत्री अरुण त्रिपाठी,दशरथ ओझा, मंत्री कैलाश नागला, सुरेश तिवाड़ी, रामप्रसाद व्यास, महावीर पुरोहित का मनोनयन किया गया|अध्यक्ष सत्यनारायण तिवाड़ी ने आभार व्यक्त किया|