-->
मजदूर श्रमिक के स्नेह मिलन समारोह में भाजपा नेता गुर्जर का स्वागत अभिनंदन किया!

मजदूर श्रमिक के स्नेह मिलन समारोह में भाजपा नेता गुर्जर का स्वागत अभिनंदन किया!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सावन मास की
 हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर,देवनारायण मंदिर पर,श्रमिक मजदूर स्नेहमिलन कार्यक्रम, भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्य बैठक समिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर का स्वागत अभिनंदन किया गया।   भाजपा प्रदेश के नेता धनराज गुर्जर ने ,सभी श्रमिक मजदूर भाइयों का आभार व्यक्त करते हुए,अपने संबोधन में कहा की, राष्ट्रभक्त देशहित को ध्यान में रख,प्रत्येक मजदूर कारीगर भाई,ईमानदारी से कड़ी मेहनत के साथ काम करता है।और अपने परिवार का पेट पालने के साथ, सपनों के भारत का निर्माण करता है। हम इनके द्वारा बनाए हुए,भवन,बड़े बड़े बाँध, रोड हाइवे ,मंदिर,धर्मशालाए,इनकी  प्रशंसा तो करते हैं। पर भूल जाते हैं कि, इन सब का निर्माण करने वाला ,एव सपनों का भारत खड़ा करने में जिसने अपना पसीना बहाया है,वह एक श्रमिक है।
भाजपा नेता धनराजगुर्जर ने कहा कि,कांग्रेस ने 70 वर्षों तक इस देश पर राज किया, पर कभी इन मजदूर श्रमिक भाइयों सुध नहीं ली, परंतु जब केंद्र में भाजपा की सरकार आई,नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने,तो निरंतर सुधारों के साथ,श्रमिकों के हितों की फिक्र कर,पीएम श्रम योगी मानधन योजना, की,शुरुआत कर, 60वर्ष की उम्र में पहुंचने पर बतौर पेंशन ₹3000 प्रति माह का प्रावधान कर,इन श्रमिक मजदूर भाइयों का आत्म सम्मान लौटाने का काम किया है।
भाजपा नेता गुर्जर ने कहा कि आज के दौर में,मजदूर कारीगर, ईमानदार और कड़ी मेहनत के साथ अपने कार्य को करता है! और सुकून की जीवन जीता है।
भाजपा नेता गुर्जर ने सभी श्रमिक भाइयों को,श्रमिक डायरी बनाने एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया। इस दौरान मजदूर, श्रमिक, कामगार लोग मौजूद थे! 

Related Posts

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article