धर्मनगरी बस्सी होगा कावड़ यात्रा का होगा भव्य आयोजन
रविवार, 31 जुलाई 2022
कावड़ यात्रा का होगा भव्य आयोजन
महादेव की आराधना के पवित्र श्रावण मास में होगी कावड़ यात्रा
मेवाड़ न्यूज़ @ बस्सी चित्तौड़गढ़ से रतन हंसराज
चित्तौड़गढ़ जिले की धर्म नगरी बस्सी में सोमवार को भोलेनाथ की आराधना के पवित्र श्रावण मास के सुअवसर पर समस्त ग्राम वासियों की ओर कावड़ यात्रा निकाली जाएगी
प्रातः 9:00 बजे कावड यात्रा गाजे बाजे के साथ कस्बें के पुरुष, महिलाएं, बच्चे, बड़े, बुजुर्ग वरिष्ठ जन कावड़ यात्रा में शामिल होकर भक्तेश्वर महादेव मंदिर से होते हुए कावडिये रावला चौक तक वहां से फिर मुख्य बाजार से होते हुए भैरूजी मंदिर से नाला बाजार से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर पर कावड़ यात्रा सम्पन्न होगी
जहां पर महादेव का अभिषेक किया जाएगा।
कावड़ यात्रा में तहसील क्षेत्र के सन्त भी शामिल होंगे।
कावड़ यात्रा की पूर्व तैयारी के लिए बस्सी कस्बें के धर्मप्रेमी बंधु भक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में कावड़ बनाने में जुटे हुए हैं।
कावड़ यात्रा के समापन के पश्चात लक्ष्मीनाथ बाग़ में प्रसाद वितरण का आयोजन रखा गया है।