विशाल खटीक को झूठा फंसाने के मामले में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
शुक्रवार, 15 जुलाई 2022
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।जहाजपुर में विशाल खटीक को सम्प्रदाय विशेष के लोगों द्वारा द्वैषतावश इंस्टाग्राम के फर्जी स्क्रीन शॉट के आधार पर झूठे मुकदमे में फंसाने के मामले में बिजौलियां खटीक समाज द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को सौंप कर विशाल द्वारा दर्ज करवाई गई रिपोर्ट में एससी/एसटी एक्ट की धाराएं जोड़ कर तफ्तीश करने,दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही और विशाल को झूठा फंसाने के षड्यंत्र में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई।ज्ञापन देने के दौरान अनिल कुमार खटीक, भंवर लाल बागड़ी, धर्मराज खटीक, मुकेश कुमार खटीक, बख्तावर , महेंद्र , तेजमल , सुनील , सुभाष , मुकेश , किंतुकुमार , फतेह लाल , सूर्य कुमार व रमेश मौजूद रहे।