बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन!
रविवार, 3 जुलाई 2022
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदिरा कॉलोनी में छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर के मुख्य आतिथ्य एवं ब्लॉक प्रशिक्षण प्रभारी एवं आरपी शांतिलाल जीनगर के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ, कार्यक्रम की अध्यक्षता शिविर प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा द्वारा की गई! कार्यक्रम में विद्यालय के संस्था प्रधान सुरेश चंद्र रेसवाल द्वारा छह दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का डिजिटल फोटो प्रेजेंटेशन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रशिक्षण प्रभारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों द्वारा लिए गए प्रशिक्षण को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यालयों में छात्रों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने पर बल दिया गया एवं अपेक्षा की गई कि शत प्रतिशत छात्रों को बुनियादी शिक्षा एवं संख्या ज्ञान की जानकारी हो! कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रभारी शांतिलाल जी नगर द्वारा प्रशिक्षण की महत्वाकांक्षा एवं जरूरत पर विशेष प्रकाश डाला एवं एसआरजी नरपत सिंह राठौड़ केआरपी बाबूलाल रेगर, रामकिशोर चणडक का धन्यवाद ज्ञापित किया! अंत में संस्था प्रधान सुरेश चंद्र रेसवाल ने सभी अतिथियों एवं सभी संभागी का धन्यवाद ज्ञापित किया!