-->
फूलियाकलां सरपंच के खिलाफ हुआ अविश्वास प्रस्ताव पारित

फूलियाकलां सरपंच के खिलाफ हुआ अविश्वास प्रस्ताव पारित

 

शाहपुरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत फूलियाकलां सरपंच मुकेश कुमार बलाई के खिलाफ पेश किया गया । अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को ग्राम पंचायत भवन परिसर मे हुए मतदान मे अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया । सोमवार सुबह चुनाव मे 15 वार्ड पंचों मे से 12 वार्ड पंचों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे मतदान किया ।
अविश्वास प्रस्ताव पर आज हुए मतदान मे सुबह ग्यारह बजे अविश्वास प्रस्ताव पेश करने वाले सभी 12 मेंबरों ने मतदान स्थल ग्राम पंचायत भवन परिसर मे प्रवेश किया । कोरम बैठक के बाद हुए गुप्त मतदान मे 12 वार्ड पंचों ने सरपंच बलाई के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मे मतदान किया । सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने पर वार्ड पंचों सहित ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया । इस दौरान शाहपुरा एसडीएम एवं चुनाव अधिकारी सुनिता यादव , फूलियाकलां एसडीएम निरमा विश्नोई , शाहपुरा डिप्टी करणसिंह , शाहपुरा थानाधिकारी घनश्याम सिंह , फूलियाकलां थानाधिकारी दलपतसिंह सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा । 
मामले के अनुसार 22 जून को उपसरपंच हरिसिंह लामरोड के नेतृत्व मे 10 वार्ड पंचों ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 37 के तहत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आईएएस शिल्पा सिंह के नाम सरपंच मुकेश कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था । ज्ञापन में वार्ड पंचों ने सरपंच पर विकास कार्यो मे भेदभाव करने , विकास कार्यो मे अनियमितता करने , ग्रामीणों को राजकीय योजनाओं का लाभ नही दिलाने , कोरम मे वार्ड पंचों के साथ गाली गलौज से पेश आने , वार्ड पंचों के खिलाफ एससीएसटी के मुकदमे मे फंसाने की धमकियां देने सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव रखा । जिस पर प्रशासन ने 18 जुलाई को मतदान के आदेश जारी किए गए । 

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article