-->
श्री गांधी विधालय के 73 वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

श्री गांधी विधालय के 73 वें स्थापना दिवस पर आयोजित रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ!

गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)  गांधी विद्यालय गुलाबपुरा के 73 वें स्थापना दिवस पर आज भारत विकास परिषद एवं जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के संयुक्त तत्वाधान में एक विशाल  रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्रधान कृष्णा सिंह ,गांधी शिक्षण समिति के प्रबंधक महावीर लड्ढा, एवं अध्यक्ष चेतन भूरानी, भारत विकास परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी ,किशौर राजपाल ,केडी मिश्रा एवं महावीर सोनी व जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के राजेंद्र माहेश्वरी के सानिध्य में मां भारती एवं विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। यह रक्तदान शिविर हर वर्ष 4 जुलाई को लगाया जाता है। इस अवसर पर गांधी विद्यालय सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाए,  देवपाल, अरविंद लढा़ , भंवर , लाल साहब सिंह ,गांधी शिक्षण समिति के रामदेव खारोल, राधेश्याम नौलखा,परिषद के वरिष्ठ सदस्य रतनलाल लखारा , सचिव अशोक अजमेरा, कोषाध्यक्ष राहुल काबरा , संपत व्यास, भगवती मूंदड़ा, राजकुमार सोनी, मंजू लक्षकार, जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के मुकेश पुरी एवं कई कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर सेवाएं दी।   ‌ ‌        55       यूनिट रक्त संग्रहण राजकीय महात्मा गांधी भीलवाड़ा की ब्लड बैंक टीम ने किया ।प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल में सभी रक्तदाताओं का आभार ज्ञापित किया।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article