-->
7 फीट लम्बे सांप का रेस्क्यू कर छोड़ा सुरक्षित स्थान पर।

7 फीट लम्बे सांप का रेस्क्यू कर छोड़ा सुरक्षित स्थान पर।

7 फीट लम्बे सांप का रेस्क्यू कर छोड़ा सुरक्षित स्थान पर

बरसात के मौसम में रेंगनेवाले जानवरों का घरों में आना हैं सामान्य बात

चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी कस्बे के खानिया बस्ती क्षेत्र में दोपहर एक सांप घुस आया ,
जिसे देखकर वहां के निवासियों ने सांप को पकड़ने के लिए वन विभाग को सूचना दी ,
परन्तु वहां एक ही कर्मचारी होने के की मजबूरी बताई गई।
उसके बाद वन्यजीव प्रेमी प्रकाश पुरोहित को फोन कर बुलाया गया।
उसके बाद वन रक्षक मुकेश
खारोल एवं वन्यजीव प्रेमी प्रकाश पुरोहित ने मिलकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया।
रेस्क्यू के पश्चात वनरक्षक मुकेश खारोल ने बताया कि यह सांप धामण प्रजाति का हैं जो बिना जहर वाला होता है, लेकिन यह बहुत फुर्तिला एवं ताकतवर होता हैं।

आपकों बता दें कि बस्सी तहसील क्षेत्र बहुत बड़ा हैं और बारिश का मौसम होने के चलते रेंगनेवाले वालें जीवों के बिलों में पानी घुस जाने के चलते सांप वगैरह वाली प्रजाति के जीव बस्तियों की तरफ भोजन की तलाश घुस आते हैं ।
ऐसी परिस्थितियों में वनविभाग में कर्मचारियों की कमी होना चिंता का विषय हैं।
क्योंकि रेंगनेवाले वालें जीव घरों में दिन या रात देखकर नहीं घुसते। सामान्यत: सांप का नाम सूनते ही लोगों में एक डर पैदा हो जाता हैं।

वहीं ग्रामवासियों ने मांग कि है वनविभाग में कम से कम बारिश के मौसम में दो वन्य कर्मियों की रेस्क्यू के लिए तैनाती सुनिश्चित होनी ही चाहिए।

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article