बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40% अंक की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग
गुरुवार, 7 जुलाई 2022
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में 40% अंक की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग
बिजौलियां(जगदीश सोनी)।ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन महामंत्री शक्ति नारायण शर्मा ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में परीक्षार्थियों को 40% अंक की अनिवार्यता समाप्त करवाने और करीब 40 प्रश्न आउट ऑफ लेवल के परीक्षा में आए हैं उन्हें बोनस अंक दिलाने की मांग की है।इस परीक्षा में बिजौलियां उपखंड क्षेत्र के काफी संख्या में युवक-युवतियों ने परीक्षा में भाग लिया था। शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के करीब 10000 पदों पर भर्ती होनी है। परंतु जिस तरह का प्रश्न पत्र आया है उसमें मुश्किल से 1000 परीक्षार्थियों के भी पास होने की संभावना बहुत कम दिखाई देती है। इससे युवाओं के रोजगार पर काफी असर पड़ेगा।साथ ही पिछले कई महीनों से इस परीक्षा की तैयारी की है परिणाम आने पर मानसिक तनाव की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है।सबसे बड़ी बात यह है कि दिनांक 19 जनवरी 2022 को सीनियर कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के पेपर का लेवल बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पेपर के लेवल से कम लेवल का था। इससे सवाल भी खड़े होते हैं और 2800 ग्रेड पे पर बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के पेपर बहुत ज्यादा कठिन थे। शर्मा ने बताया कि अभ्यार्थियों की पीड़ा को समझ कर राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 2021 के अनुसार 40% अंकों की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए।